Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर पर S-300 से बोला हमला, सात लोगों की मौत; 16 घायल

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 23 May 2024 06:16 PM (IST)

    Russia-Ukraine War रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव को एक बार फिर से निशाना बनाकर हमला किया है। गुरुवार तड़के किए गए हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि रूस ने खार्किव शहर पर एस-300 मिसाइलों से हमला बोला है।

    Hero Image
    रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर पर S-300 से बोला हमला।

    एपी, कीव। Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच दो साल से अधिक समय से चल रहे युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव को एक बार फिर से निशाना बनाकर हमला किया है। गुरुवार तड़के किए गए हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि रूस ने खार्किव शहर पर एस-300 मिसाइलों से हमला बोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेनी राष्ट्रपति ने रूसी हमले को बताया क्रूर

    यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस रूसी हमले को 'बेहद क्रूर' बताते हुए पश्चिमी देशों से पर्याप्त वायु रक्षा प्रणाली न मिलने पर फिर से निराशा व्यक्त की। मालूम हो कि रूसी सेना ने हाल ही में व्यापक अभियान के तहत खार्किव के कई गांवों को आपने कब्जे में ले लिया है।

    अमेरिका और जर्मनी को लेकर विदेश मंत्री ने क्या कहा?

    वहीं, यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि ये हमले देश की आसमान की रक्षा के लिए अमेरिका निर्मित पैट्रियट सिस्टम की तुरंत आवश्यकता को रेखांकित करते हैं।

    कुलेबा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि जर्मनी ने हाल ही में मिसाइल सिस्टम देने का वादा किया था। इसको जितनी जल्दी हो सके छह और प्राप्त करना न केवल यूक्रेन के अस्तित्व के लिए बल्कि यूरोप में शांति के लिए भी महत्वपूर्ण है।

    ऊर्जा ढांचे को भी निशाना बना रहा रूस

    मालूम हो कि रूस ने बुधवार को भी यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाया था। ड्रोन हमले से उत्तरी सूमी रीजन में पांच लाख लोग अंधेरे में डूब गए। हाल के सप्ताहों में यूक्रेन के पावर ग्रिड पर लगातार रूसी हमलों ने युद्धग्रस्त देश को देशव्यापी ब्लैकआउट करने को मजबूर कर दिया है। हालांकि, हमलों का मुकाबला करने और पर्याप्त हवाई सुरक्षा के बिना मरम्मत की अनुमति देने से बिजली आपूर्ति की समस्या गंभीर हो सकती है।

    यह भी पढ़ेंः क्या यूक्रेन में होगा देशव्यापी ब्लैकआउट? देश के ऊर्जा ढांचे पर रूस ने फिर किया हमला; पांच लाख लोग अंधेरे में रहने को मजबूर